Sunday, 29 September 2013

pariwaar ki ijjat ke liye bachchon ka qatal

इस भारत देश के  कई  इलाकों में प्यार  करना या प्यार का इजहार करना सामजिक रूप से अपराध माना जाता है।  जबकि खुलेआम गंदगी फैलाना , जानबूझ कर क़ानून तोडना , बलात्कार करना और जब दिल में आये सड़क जाम कर देना शान की बात समझी जाती है।  जिन बच्चों को प्यार से पाल जाता है उनकी हत्या करते वक्त लोगों का दिल  जरा भी नहीं पसीजता।  वे खुद को उनका भगवान् मानने लगते हैं।  मेरे विचार में अगर किसी के भी बच्चे ने ऐसा काम किया है चाहे वो मेरा भी बच्चा क्यूँ न हो , उसे बस प्यार से समझाना चाहिए और उनकी पसंद को भी सम्मान देना चाहिए और अगर कोई ज्यादा ही अपने बच्चों से नाराज़ है तो उनको बोलो की जाओ अपना गुजर बसर खुद करो।  अपने  बच्चों की जान लेना कहाँ की समझदारी है , ये तो हैवानियत की हद है , कोई समझदारी नहीं

Sri Krishan

Wednesday, 25 September 2013

KHAAP PANCHAYAT

आज कल के ज़माने में इन खाप पंचायतों की  कोई भी जरुरत नहीं है ये सिर्फ मुठी भर लोगों की दिमागी बीमारी है
आज खुश हूँ
I post some of pics which i shoot from my mobile Samsung Galaxy S4















Thursday, 19 September 2013




लाला लाजपत राय चौक , नागौरी गेट , हिसार।


मेरे शहर हिसार में हर कोई , जो भी सड़क पर चलता है , अपने आपको ट्रेफिक पुलिस समझता है।  और सबसे ज्यादा ट्रेफिक रूल्स को तोड़ने वाले यहीं हरियाणा राज्य में ही बसते हैं

Thursday, 12 September 2013

Better Half's B' Day

नमस्ते दोस्तों , कैसे हैं आप सब।  मैं कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर था इसीलिए आपसे भेंट नहीं हो सकी
अब आपसे लगातार भेंट होती रहेगी ,ऐसी उम्मीद करता हूँ