Saturday, 10 August 2013

shishtachaar

शिष्टाचार 

मुझे ये  बात बहुत महसूस होती है जब आपसे उम्र में छोटा व्यक्ति आपको, आपका   नाम लेकर बुलाये।  मैंने अपनी पहली नौकरी में कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया कयोंकि एयर फोर्स में शिष्टाचार  पहले है।  जहाँ मैं अब नौकरी कर रहा हूँ वहां पर शिष्टाचार का और लोगों का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है हालाँकि कुछ लोग है   जो अच्छी आदतों का पालन करते है पर वही लोग कई बार आपके सामने ही आपको  नाम   लेकर  बुलाते हैं ,  उस वक़्त महसूस होता है पर वो व्यक्ति उसको  धयान नहीं रहता या फिर वो जानभूझ कर ऐसा कर रहा है

No comments:

Post a Comment