Wednesday, 24 July 2013

good manners

अच्छी आदतें

मैं जहाँ काम करता हूँ वहां पर आप ये ये उम्मीद कर सकते हैं की यहाँ पर आप सबसे अच्छी आदतों की उम्मीद कर सकते हो पर वास्तव में ऐसा होता नहीं है , यहाँ लोग ऑफिस से और दूसरी जगहों से मिलने के लिए आते हैं और बैठने के लिए चेयर्स लेने के बाद जाते समय उसको वापिस उसकी जग नहीं रखते , सिर्फ एक या दो बन्दे ही ऐसा करते हैं बाकि सब यही सोचते हैं की ये उनका काम नहीं है चेयर्स वापिस रखना तो किसी पियन का काम है .
और जब कभी कोई खाने पीने की चीज़ सर्व होती हैतो तो जूठे कप और प्लेट को डस्ट बिन में फेंकने के लिए भी कहना पड़ता है  और इन सबके बावजूद भी आपको इधर उधर रखे हुए जूठे कप , जूठी छोड़ी हुई चाय और खुली छोड़ी हुई वाटर बोतले मिल जायेंगे .

ऐसा नहीं है की कोई पढ़ा लिखा नहीं है , सब पढ़े लिखे हैं और डिग्री होल्डर हैं पर जहाँ तक मेरा मानना है की डिग्री और अच्छी आदतों का आपस में कोई भी सम्बन्ध नहीं है







Friday, 19 July 2013

fotos




trefic in Hisar City part 1

अगर आप हिसार की सड़कों पर चलते हैं या अपनी गाड़ी चलाते हैं तो आपका वास्ता ऑटो चलाने वालों से जरुर पड़ता होगा , शहर की सड़कों पर आवारा जानवरों की तरह दोड़ते ये ओटो वाले कब आपके आगे आ जाएँ या किसी दुर्घटना का कारण बन जाये , ये कोई नहीं जानता , कभी कभी तो अगर आप ध्यान से देखो तो ऐसे लगेगा की साडी सड़क को सिर्फ ऑटो वालों ने ही घेर रखा है और आपको ओवर टेक करने के लिए भी जगह नहीं छोड़ते , और जहाँ भी इनका मन करता है वहीँ ब्रेक लगा देतें हैं चाहे उसकी वजह से सडक पर जाम लग जाये  पर इनको कोई फरक नहीं पड़ता .

पूरे शहर की ट्रेफिक को इन तीन बातों ने बिगाड़ रखा है
१  . ऑटो रिक्शा
२.  आवारा जानवर
3  ट्रेफिक रूल्स को जान बूझ  तोड़ने वाले लोग
और अगर आप इनकी गलती पर इनको कुछ बोलते हो या फिर इनकी तरफ देखते हो तो ये आपकी तरफ टेढ़ी नज़रों से ऐसे देखेंगे जैसे अपने किसी का खून कर दिया हो या फिर सड़क इनके बाप की हो

Thursday, 18 July 2013

STRAY ANIMALS ON ROADS OF HISAR CITY

मैं अपने शहर के ट्रेफिक से बहुत परेशां हूँ . लोग भी ट्रेफिक रूल्स को जानते हुए भी फॉलो नहीं करते और अपनी मर्जी से सड़क पर चलते हैं . पूरे शहर में सिर्फ ३ चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस खड़ी   होती है और बाकि के चौराहे भगवान् भरोसे . और ऊपर से शहर की सड़कों पर आवारा घूमते  हुए जानवर और इन आवारा जानवरों को सड़कों से हटाने के बारे में भी प्रशासन की तरफ से कोई भी कोशिश नहीं हो रही है






ये तस्वीर आज सुबह की है यानी १८  जुलाई २०१३ की सुबह के ८.१५ बजे की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के गेट नंबर  ३ के सामने की . ये तो सिर्फ एक तस्वीर है जब की आवारा जानवर शहर की हर सड़क पर , हर मोड़ पर मिल जायेंगे .......................................जारी है