मैं अपने शहर के ट्रेफिक से बहुत परेशां हूँ . लोग भी ट्रेफिक रूल्स को जानते हुए भी फॉलो नहीं करते और अपनी मर्जी से सड़क पर चलते हैं . पूरे शहर में सिर्फ ३ चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस खड़ी होती है और बाकि के चौराहे भगवान् भरोसे . और ऊपर से शहर की सड़कों पर आवारा घूमते हुए जानवर और इन आवारा जानवरों को सड़कों से हटाने के बारे में भी प्रशासन की तरफ से कोई भी कोशिश नहीं हो रही है
ये तस्वीर आज सुबह की है यानी १८ जुलाई २०१३ की सुबह के ८.१५ बजे की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के गेट नंबर ३ के सामने की . ये तो सिर्फ एक तस्वीर है जब की आवारा जानवर शहर की हर सड़क पर , हर मोड़ पर मिल जायेंगे .......................................जारी है
ये तस्वीर आज सुबह की है यानी १८ जुलाई २०१३ की सुबह के ८.१५ बजे की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के गेट नंबर ३ के सामने की . ये तो सिर्फ एक तस्वीर है जब की आवारा जानवर शहर की हर सड़क पर , हर मोड़ पर मिल जायेंगे .......................................जारी है

No comments:
Post a Comment