Friday, 19 July 2013

trefic in Hisar City part 1

अगर आप हिसार की सड़कों पर चलते हैं या अपनी गाड़ी चलाते हैं तो आपका वास्ता ऑटो चलाने वालों से जरुर पड़ता होगा , शहर की सड़कों पर आवारा जानवरों की तरह दोड़ते ये ओटो वाले कब आपके आगे आ जाएँ या किसी दुर्घटना का कारण बन जाये , ये कोई नहीं जानता , कभी कभी तो अगर आप ध्यान से देखो तो ऐसे लगेगा की साडी सड़क को सिर्फ ऑटो वालों ने ही घेर रखा है और आपको ओवर टेक करने के लिए भी जगह नहीं छोड़ते , और जहाँ भी इनका मन करता है वहीँ ब्रेक लगा देतें हैं चाहे उसकी वजह से सडक पर जाम लग जाये  पर इनको कोई फरक नहीं पड़ता .

पूरे शहर की ट्रेफिक को इन तीन बातों ने बिगाड़ रखा है
१  . ऑटो रिक्शा
२.  आवारा जानवर
3  ट्रेफिक रूल्स को जान बूझ  तोड़ने वाले लोग
और अगर आप इनकी गलती पर इनको कुछ बोलते हो या फिर इनकी तरफ देखते हो तो ये आपकी तरफ टेढ़ी नज़रों से ऐसे देखेंगे जैसे अपने किसी का खून कर दिया हो या फिर सड़क इनके बाप की हो

No comments:

Post a Comment